बिहार के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय एक युवती ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे बबराला थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बबराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से ऑनलाइन गेम के जरिए दोस्ती हो गई। इसके बाद आपस में एक दूसरे से बात करने लगे। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को फोन करके अपने पास बुला लिया। पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज ।