राजस्व महा अभियान के अंतर्गत दाउदनगर के चौरी,तरार व महावर पंचायत में मंगलवार को 10:00 बजे से विशेष शिविर लगाया गया। यह दूसरा विशेष शिविर था।शाम में अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों पंचायतों को मिलाकर उत्तराधिकार नामांतरण के 265, जमाबंदी ऑनलाइन करने के 178, जमाबंदी सुधार के 1063,बंटवारा नामांतरण के 270 यानी कुल 1776 आवेदन प्राप्त हुए हैं।