सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला बेरिया में रविवार देर रात 11:30 बजे के लगभग अचानक से आधा दर्जन के करीब हथियारों से लैस बदमाशों का गांव में आगमन हो गया जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और पूरे गांव में जगाड के साथ हल्ला हो गया जिससे बदमाशों के हाथ पैर फूल गए और वह मौके पर एक तमंचा और एक कारतूस छोड़कर भाग खड़े हुए जिसको पुलिस को ग्रामीणों ने शोप दिया