समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी में सोमनाहा का अजय कुमार पोद्दार व विकास कुमार पोद्दार शामिल है। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है। उक्त जानकारी रविवार को 4 बजे दी गई है।