कृषि विभाग द्वारा कटंगी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कतरकना और टेकाड़ी (म) में 30 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से किसान खुश है। इससे उन्हे अपने खेत में कौन से उर्वरक का कितनी मात्रा में उपयोग करना है यह पता चल गया है। इससे खेतों में अनावश्यक उर्वरक का उपयोग नहीं होगा और किसान संतुलित मात्रा में उपयोग करेंगे।