गाजीपुर के रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के एलजी के पुत्र अभिनव सिन्हा रहे, जिन्होंने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस जन औषधि केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय मरीजों और आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।