प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर तीन बजे समीक्षात्मक सह परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. जहां एएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम, एनसीडी के बारे में विस्तार से बताया गया है. सभी को समय पर आने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कई दिशा निर्देश दिए है।