सूचना मिली थी कि बृजराज नगर ओड़िशा का पिन्टु बेहरा रायगढ़ के बापूनगर में अपने रिश्तेदार के मकान पर गांजा रखकर बेच रहा है। उप निरीक्षक ऐनु देवांगन के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और पिन्टु बेहरा पिता वीरेंद्र बेहरा,निवासी रामपुर कोलियारी,बृजराज नगर झारसुगुड़ा,ओड़िशा को गिरफ्तार किया। उ