रामगढ़/जामा विधानसभा के झामुमो विधायक डॉ लुईस रविवार 3,00 पीएम को रामगढ़ प्रखंड के कांजवे मिशन प्रभात तारा विद्यालय एक कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंची । विद्यालय प्रबंधन ने विधायक डॉ लुईस मरांडी को भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने पारम्परिक आदिवासी नृत्य गान से विधायक का स्वागत किया। विद्यालय के फादर ने विधायक डॉ लुईस मरांडी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।