जन समस्या जाखा नगर के वार्ड संख्या एक के अंदर बरसात के पानी का जल भराव होने से वार्ड वासियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी वही लक्ष्मी गोस्वामी ने बुधवार सवेरे 10: बजे जानकारी देते हुए बताया की वार्ड मे बरसात के पानी का जलभराव होने से यहां से हर रोज गुजरना पड़ता है स्कूल छात्रों को आमजन को कई बार साँप बिच्छू देखे गए हैं और दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है