शहर के नजदीकी गांव विश्नोंदा के पास सदर थाना इलाका धौलपुर में सोमवार रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष धौलपुर- करौली हाईवे पर ही आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। जिसमें पथराव भी हुआ। झगड़े में एक पक्ष रामहेत कुशवाहा निवासी मिलकन पुरा तथा दूसरा पक्ष महेंद्र गुर्जर निवासी ओड़पुरा धौलपुर है। जिनमें पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा