मूसलाधार वर्षा से 5 पंचायतों की उठाऊ पेयजल योजना डैहर की पम्प ट्रॉली पानी मे डूबने से पेयजल योजना ठप्प पड़ी हुई थी,जिसको विभाग द्वारा बुधवार को वैकल्पिक पंप नदी में डालकर पानी लिफ्ट करने का कार्य शुरू कर योजना से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है।जल शक्ति अनुभाग डैहर के बुधवार शाम 4 बजे जेई ई.रामलाल ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना को शुरू किया गया है और समस्या निदान