शाजापुर। शहर में जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। अचानक हुई तेज बरसात से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला और कई जगह जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।बुधवार शाम करीब 6 बजे मौसम वैज्ञानिक सत्यंत धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 सितंबर तक जिले में इसी तरह कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।