नारनौल में निजामपुर रोड पर जिला नगर योजना कर विभाग की टीम ने वक्फ बोर्ड की 5 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला नगर योजना कर विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से 30 डीपीसी, 15 चारदीवारी और 6 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड में नेटवर्क उखाड़ दिए हैं।