इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम पीलखर में गुरुवार की अलख सुबह रघुराज सिंह के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब पत्नी अंजली की क्रूरता से नाराज और विवाद के पत्नी के मायके चली जाने से दुखी पति मनोज 23 बर्ष पुत्र रघुराज सिंह ने जहर खा कर अपनी जान दे डाली, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में ड्यूटी गुरुवार दोपहर 3:00 कराया गया पोस्टमार्टम।