एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कैराना पुलिस ने एक दिन पूर्व गांव पंजीठ में एक मकान पर छापा मारकर एक किलोग्राम अफीम और तीन किलोग्राम चरस बरामद की थी। मौके से मकान स्वामी सादिक के अलावा संजेश निवासी बल्लिया थाना भमौरा जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बिलाल निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर मौके से फरार हो गया था, जिसे आज गिरफ्तार किया।