थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में राकेश कुमार उर्फ़ बोबी वासी लाडवा ने बताया कि उंसके हिनोरी चौंक लाडवा के पास सर्विस स्टेशन से 3 किलो ताम्बा, 16 किलो पीतल व करीब 27/28 किलो ताम्बा तार तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने सर्विस स्टेशन से चोरी करने आरोपी पासी उर्फ़ काशी वासी छोटा बांस रादौर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया है।