शहर के तल्लीताल निवासी एक टैक्सी कारोबारी को दो युवक पर्यटक बनकर बड़ी चपत लगा गए। युवक कारोबारी की बाइक किराये पर लेकर फरार हो गए। चार दिन बाद भी पर्यटक नहीं पहुंचे व दिये गए मोबाइल नंबर भी बंद आये तो बाइक स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।शनिवार करीब 3 बजे एसओ मनोज नयाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।