सुकमा, जगदलपुर NH 30 कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान रास्ते में भारी बारिश के बीच मंगलवार को सड़क में भरे पानी को पार करने के दौरान एक स्विफ्ट कार बह गई, जिसमें चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई, एवं कार में मौजूद एक ही परिवार के 4लोगों की कार में डूबने से मौत हो गई, पुलिस व NDRF टीम ने कार को पानी से निकालकर, शवों को बाहर निकाला।