जिला परिषद रामगढ़ जिला अनाबद्ध निधि अंतर्गत बीचा पंचायत में होन्हे टांड़ आंगनबाड़ी से पतरा टोला होते हुए बीचा सिमाना तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास नारियल फोड़कर विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा किया गया। वही विधायक ने कहा कि मैं बड़कागांव विधानसभा की सड़कों का कायाकल्प बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। सड़कों के विकास से ही गांव की सूरत बदलती है।