बैरिया शिक्षा क्षेत्र में 38 विद्यालयों के भवन जर्जर हो चुके हैं, जिसके चलते छात्र और शिक्षक जोखिम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इन जर्जर भवनों को गिराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि इन सभी जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के कार्य चल रहे है।