गढ़वा पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 3 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर मेराल व रमना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में एक की पहचान जितेन्द्र चौधरी (26 वर्ष, निवासी हुर, थाना गढ़वा) के रूप में हुई, जबकि दूसरा नाबालिग है।