जशपुर पुलिस ने ठगी के एक अनोखे और हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है. यह ठगी एक "जादुई लोटे" के नाम पर की जा रही थी. ठगों ने लोगों को विश्वास दिला रखा था कि यह लोटा उनकी किस्मत बदल सकता है और उन्हें अमीर बना सकता है. इस अजीबो-गरीब ठगी के खेल में चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो भोलेभाले आदिवासियों को ठगने का धंधा चला रहे थे.