पुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर आरोपित नारायण जाट निवासी अखेपुरा मांडल और गोपाल उर्फ राहुल जाट अखेपूरा को देशी पिस्टल मय खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है । नारायण और गोपाल दोनो पर मांडल थाना में पहले से दो दो आपराधिक मामले दर्ज है ।