देशभर में आज भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व पर गोरखपुर के जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम थी। थाली में राखी ,मिठाई और दिल में दुआएं लेकर अपने भाइयों से मिलने सुबह ही जिला कारागार (जेल) पर पहुंची बहनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उक्त की सूचना आज दिन शनिवार सुबह 11:00 बजे मिली।