लहरिया सराय बहरी मुख्य सड़क अनार कोठी पावर हाउस के बगल में मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर एक मोटरसाइकिल सवार अनार कोठी का ही था पर दूसरा अज्ञात है जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है स्थानीय कौन थाना डीएमसीएच पहुंच गई है स्थानीय और राजगीर के द्वारा अस्पताल भेजा गया है 112 की गाड़ी और पुलिसकर्मी पहुंचकर मोटरसाइकिल को उठाकर थाना ले जा रही है