रविवार की रात 9:00 बजते ही मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग घरों में दुबक गए। चंद्रग्रहण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि इस दौरान भोजन करना या बाहर निकलना अशुभ होता है। इसी आस्था के चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। आज रात 9:00 बजे से चंद्रग्रहण पूरे भारत में शुरू हुआ, जिसे लेकर मोहनपुर सहित कई क्षेत्रों में परंपरागत सावधानियां अपनाई गईं।