हटगढ़ में सोमवार शाम 5 बजे एक ऑल्टो गाड़ी सड़क पर गलत दिशा में आई अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर में खुद हादसे का शिकार हो गई।गनीमत रही की गाड़ी नहर किनारे स्थित रेलिंग से टकराकर रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।हादसे में गाड़ी के अगले भाग को भारी नुकसान पहुंचा और सवारों को कोई चोट नहीं आई और न ही गाड़ी चालक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।