जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा जलदाय विभाग के ट्युबेल से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गांव निम्बला मे अज्ञात दो संदिग्ध किशनदान चारण निवासी सांगड पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर व नाथुराम...।