जरवल ब्लॉक में आयोजित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के एकदिवसीय अभिमुखीकरण में यह साझा संकल्प लिया गया कि गाँव-गाँव की पंचायतें अब बाल विवाह रोकथाम, परिवार नियोजन और पोषण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करेंगी।यह कार्यक्रम उम्मीद परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें दो दिनों में कुल 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।