रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने सेक्टर-4 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब का मंगलवार को दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिक क्लब परिसर में पौधारोपण कर क्लब के सदस्यों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा क्लब के सौन्दर्यकरण करवाने की मांग रखी गई।