शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे गणेश विसर्जन के दौरान दो सगे भाई बांध में डूब गए।एक को तो सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन दूसरा अब भी लापता है।घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के लहचूरा बांध की है,जहाँ पिछले तीन घंटे से पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुई हैं।सिजारी बुजुर्ग निवासी दीपू पुत्र कैलाश रैकवार अपने बड़े भाई सेवक के साथ गणपति विसर्जन में शामिल होने गया था।