योगापटी थाना क्षेत्र के कटहरवा टोला वार्ड नंबर-5 में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मकसूदन महतो (पिता दुखी महतो) के रूप में हुई है। घटना कल 28 अगस्त गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है। जानकारी के अनुसार, मकसूदन महतो अपने घर के बाहर मिट्टी बराबर कर रहा था इस दौरान उन्होंने स्टैंड फैन लगाया और उसके नीचे बैठ गए।