सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने भागु का गांव में आमजन की समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोसा भी दिलाया । पूर्व मंत्री साले मोहम्मद को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत की है । वहीं पूर्व मंत्री मैं इस दौरान वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल को फैलियर बताया ।