दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया हैं। सोमवार को नाराज कर्मचारियों ने बाह में काला फीता बांध विरोध जताया। जल्द वेतन का भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को सांकेतिक प्रदर्शन किया। शाम करीब पांच बजे कहा कि दो माह से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।