अशोकनगर के ढाकोनी में झूला छाप डॉक्टर का एक अलग ही कारनामा सामने आया है जहां पर खामखेड़ी गांव की एक महिला अपना इलाज करने के लिए बेटे के साथ गई हुई थी उसी के साथ में उसका एक पोता था महिला को इंजेक्शन लगाने के लिए कमरे में अंदर भेज दे इसी दौरान बाहर कुर्सी पर बैठे महिला के पोते को डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगा दिए बच्चा मन करता रहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी।