राजनगर थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर दूर डीवीसी के समीप निर्माणाधीन बस पड़ाव व चारदीवारी निर्माण पर आवाजे उठने शुरू हो गई है,बताया जा रहा है राजनगर भाग 17 की जिप सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो ने इस संबंध में जिला उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक इस पर कोई पहन नही की गई ,वहीँ जिप सदस्य के मुताबिक चारदीवारी निर्माण के लिए जिला परिषद मद से कुल 43 लाख