राजकीय शिक्षक संघ की ओर से मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय भीमताल में विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। बुधवार चार बजे राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि शिक्षकों की ओर से लंबे समय से पदोन्नति, वार्षिक स्थानांतरण, प्रधानाचार्य के पदों में सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग की जा रही है।