गोगरी न्यायालय में शनिवार की शाम चार बजे तक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 307 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं 97 लाख 70 हजार 9 सौ 23 रूपये वसुली बैक ऋण भुगतान से हुआ। लोक अदालत का उद्घाटन मुंसिफ सह जेएमएफसी शारिक हैदर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवशंकर सिह, महासचिव प्रियबर्त सिह आदि थे।