पीरो थाना क्षेत्र के अकरूआ गांव में खेत में काम कर एक किसान की विषैले सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक अकरूआ गाँव निवासी स्व. सरजू चौरसिया का पुत्र सुनील चौरसिया था। रविवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब परिजनों ने बताया सुनील चौरसिया खेत में सोहनी यानी (खरपतवार निकालने का काम) कर रहे थे कि उसी दौरान उनके बाएं पैर में विषैले सांप ने काट लिया।