शासकीय आईटीआई अनूपपुर में आयोजित कौशल भारत- सशक्त भारत अंतर्गत अप्रेंटिसशिप/मेगा जॉब फेयर में 17 कंपनियों की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि रामलाल रौतेल व सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने युवाओं से संवाद कर मार्गदर्शन दिया। मेले में 712 पंजीकृत युवाओं में से 389 का प्रारंभिक चयन किया गया।