बाराहेड गांव में शुक्रवार को लगभग 1 बजे राजेन्द्र कौरव के खेत में काम करते समय रुपेश पुत्र रामसागर निवासी ग्राम पिपरा जिला पीलीभीत को सांप ने काट लिया।जिसकी सूचना 108 एंबुलेंस पायलट मुरारी गोस्वामी एवं ईएमटी गजेंद्र को लगी। तुरंत रुपेश को 108 की मदद से गोहद अस्पताल ले गए।जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां रुपेश का इलाज जारी है।