आगर सुसनेर मार्ग मोयाखेड़ा सोमवार दोपहर 1:30 बजे ट्रक एवं पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हालांकि घटना के दौरान चालकों को मामूली सी चोट आई है। फरियादी रवि पिता श्याम सिंह भिलाला उम्र 19 वर्ष निवासी भंडावत की रिपोर्ट पर आगर कोतवाली पुलिस ने ट्रक क्रमांक RJ 20 GB 8435 के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला दर्ज।