थाना क्षेत्र के नेवधी में गांव में मारपीट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज सोमवार के दोपहर एक बजे हुआ है। वादी राजेश साव ने बताया है कि मैं महदीपुर थाना उपहारा जिला औरंगाबाद का निवासी हूं। बीते दिनों शाम में शौच के लिए नेवधी स्थित फॉल के समीप गए हुए थे। इसी दौरान ग्राम नेवधी के विजय चौधरी और तुतूरखी मठिया के युगेश चंद्रवंशी के बीच झगड़ा चल रहा था।