भरखर गांव निवासी धीरेंद्र कुमार अपने भाई अमरेंद्र के साथ सोमवार और मंगलवार की रात्रि भरखर छोटी माइनर के समीप खेत पटवटन कर रहे थे तभी बाइक सवार शराब तस्कर धीरेन्द्र कुमार को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरे जिससे गंभीर रूप से धीरेन्द्र कुमार घायल हो गए और अन्य शराब तस्कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले,मंगलवार की सुबह 10:30AM पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।