मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के करुला के पुल पर बुधवार 12:00 बजे जाम लगने की वजह से एंबुलेंस फस गई है जिसकी वजह से काफी परेशानी हुई है लेकिन T.I मुरादाबाद के द्वारा जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हर स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, पुलिस की मदद से एंबुलेंस को निकलवाया गया है.