जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में नगर की बाल्मीकि समाज ने एक ज्ञापन थाना प्रभारी राहतगढ़ को सौपा है,,जिसमे बताया गया कि सोसल मीडिया पर मनोज पटेल द्वारा वीडियो बनकर बाल्मीकि समाज का अपमान करने का काम किया है,,जिसमे उन्होंने जातिगत शव्द का उपयोग भंगी का मंत्री के लिये उपयोग कर फेसबुक पर वीडियो डाला है जिससे समस्त बाल्मीकि समाज आहत है,,उचित कार्येवहीँ की जये।