आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत जैसीनगर थाना परिसर में मंगलवार शाम 4:00 बजे थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक में कहा कि सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाए। गणेश पंडाल ऐसी जगह ना बनाये जहां ऊपर से विद्युत लाइन निकली हो।थाना प्रभारी ने कहा कि गणेश पंडालो में समिति के एक दो सदस्य रात को अवश्य रुके।