सिलाव प्रखंड के बक़सू गांव में शुक्रवार की शुवह करीब 9 बजे बिजली के करंट लगने से 10 बर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतिका बक़सू गांव निवासी कुमार मंझी के 10 बर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है। मृतिका के परिवार ने बताया की गांव के खंदा बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था उसी के संपर्क में आने से करंट लगा जिससे इसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजगीर थाना की पुलिस