जिलाधिकारी ने मंझनपुर कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने सहायक आयुक्त (खाद्य) ममता चौधरी को सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय योजनाओं एवं इंडिकेटर्स की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। साथ ही न्यायालय में विचाराधीन वादों की पैरवी और लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।